'via Blog this'नई दिल्ली. गूगल ने अपने स्मार्ट स्पीकर भारत में लॉन्च कर दिए हैं। भारत में गूगल होम की कीमत 9,999 रुपये और गूगल होम मिनी की कीमत 4,499 रुपये रखी गई है। कंपनी की ओर से कहा गया है कि दोनों स्पीकर की सेल ऑनलाइन प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट और 750 रिटेल स्टोर्स पर जल्द ही शुरू हो जाएगी। बाजार में गूगल की टक्कर कुछ महीने पहले लॉन्च हुए अमेज़न के ईको, ईको डॉट और ईको प्लस स्मार्ट स्पीकर से होने की उम्मीद है।
गूगल होम गूगल असिस्टेंट पर रन करेगा। अगर आप Google Home खरीदते हैं तो आप अपने डिवाइस से इंटरेक्ट कर पाएंगे। वाइस प्रेजिडेंट ऑफ प्रोडक्ट मैनेजमेंट और जीएम ऋषि चंद्रा ने बताया कि भारतीय एक्सेंट को ध्यान में रखते हुए गूगल ने यह प्रोडक्ट लॉन्च किया है। कंपनी का दावा है कि इस साल के अंत तक स्मार्ट स्पीकर को हिंदी सपोर्ट भी दिया जाएगा।
फ्लिपकार्ट पर गूगल होम या गूगल होम मिनी के साथ लॉन्च ऑफर भी दिया गया है। इसके तहत प्रोडक्ट की खरीद पर जियोफाई राउटर फ्री मिलेगा। इसके अलावा अगर आप रिलायंस डिजिटल या मायजियो स्टोर्स से इसे खरीदेंगे तो आपको 100 जीबी हाई-स्पीड 4 जी डाटा के साथ एक फ्री जियोफाई राउटर मिलेगा है।