पार्टेबल सोफ्ट्वेयरस का
पार्टेबल सोफ्टवेयर उसे कहते हैं जिन्हें इनस्टॉल करने की जरुरत नही होती। इन पार्टेबल सोफ्ट्वेयरस को आप अपने पेन ड्राइव या USB वगैरा में डालकर साथ भी रख सकते हैं। कंप्यूटर के डेक्सटॉप पर जितने कम सोफ्ट्वेयरस वगैरा होंगे कंप्यूटर की स्पीड उतनी ज्यादा रहेगी। कंप्यूटर की स्पीड कम होने की सबसे बड़ी एक वजह ये भी है की कंप्यूटर का C ड्राइव फुल हो जाता है। जिससे उस पर लोड पड़ता है। ऐसे में जितने ज्यादा सोफ्टवेयर इनस्टॉल करने के बजाय आप पार्टेबल यूज करेंगे ,तो ये बेस्ट हैं। पार्टेबल सोफ्ट्वेयरस को एक बार डाऊनलोड करने के बाद आप अपने पास रखें। जब भी इन्हें यूज करना हो तो इस पर डबल क्लिक करके यूज कर सकते हैं। आज इन्ही पार्टेबल सोफ्ट्वेयरस की कुछ ब्लॉगस के लिंक मै आपको दे रहा हूँ ,जहाँ जाकर आप अपनी जरुरत के हर सोफ्टवेयर को पार्टेबल रूप में डाऊनलोड कर सकते हैं।
''आमिर अली दुबई''