Grab the widget  Get Widgets

reward me free sg

tag

Showing posts with label JavaScript. Show all posts
Showing posts with label JavaScript. Show all posts

Tuesday, February 5, 2013

क्या आप भी प्रोफैशनल रूप से टेक्स्ट चुराने के कला जानते हैं ? क्या कहा नहीं ? तो इस पोस्ट को जरूर पढ़ें | Read more: क्या आप भी प्रोफैशनल रूप से टेक्स्ट चुराने के कला जानते हैं ? क्या कहा नहीं ? तो इस पोस्ट को जरूर पढ़ें | ~ Tips Hindi Mein

vaneet nagpal, writer

क्या आप जानते हैं कि कुछ प्रोफैशनल चोर आपके ब्लॉग की टेक्स्ट सामग्री को चुराने के लिए क्या क्या हथकंडे अपनाते हैं ? यदि तो आप नए ब्लॉगर हैं तो निश्चित रूप से आपका जवाब नहीं में होगा | यदि आप थोड़े से पुराने ब्लॉगर हैं तो आप कुछ न कुछ जानकारी अवश्य ही रखते होंगे | यदि नहीं भी रखते तो कोई बात नहीं | आज इस इस पोस्ट का खास मकसद ही यही है की आपको किसी भी ब्लॉग की टेक्स्ट सामग्री को कैसे चुराया जाए ? इसी विषय पर विस्तार से जानकारी देने की कोशिश की जायेगी |

क्या हुआ ? चौंक गए ! जी हाँ चौंकना तो आपको चाहिए ही | यदि आप अभी चौंकेगे नहीं तो जागेगें कैसे व टेक्स्ट सामग्री को चोरी करने का तरीका सीखेंगे कैसे ?

अरे भाई ! बुरा लग रहा है मेरी इस तरह की भाषा के प्रयोग करने का | तो बुरा मत मानिये बी.एस.पाबला जी का ये लेख पढ़ने की चेष्ठा करें व फिर मनन करें के मैंने जिस भाषा का प्रयोग किया है यानि कि टेक्स्ट को चोरी न करके सहेज कर रखने का तो निश्चित ही आपको इन तरीकों की जरूरत पड़ने वाली होगी | मेरा इस पोस्ट को लिखने का भी यही मकसद है कि यदि बी.एस.पाबला जी की ये सब बातें सच साबित हो गई तो तब आप क्या करेंगे | तब आप हाथ मलते रह जायेंगे | आप के पास अपना कुछ भी नहीं बचेगा | नए ब्लॉगर को तो शायद कुछ ज्यादा न खोना पड़े पर जो ब्लॉगर पिछले चार से पांच साल से लिख रहे हैं वो क्या करेंगे | सबसे बड़ी मुश्किल तो उन ब्लॉगर के लिए होगी जो आपनी सभी पोस्ट आनलाइन लिखते हैं | मुझ जैसे नाबुधि तो आपनी कोई भी पोस्ट कभी भी आनलाईन नहीं लिखते | क्योंकि मैं तो खुद एक नया ब्लॉग लिखने वाला ब्लॉगर हूँ | बी.एस.पाबला जी ने ऐसा लिख कर मुझे भी ये सोचने पर मजबूर कर दिया है कि सचमुच ऐसा हो गया तो क्या होगा | सचमुच में कयामत आ जायेगी | मेरी बात तो छोड़िये, क्योंकि मैं तो अपनी सभी पोस्ट एक नोटपैड पर लिखता हूँ और वो भी आफलाइन मोड में | नोटपैड पर लिखने के कारण मेरे पास तक़रीबन सभी पोस्ट का बैकअप है | लेकिन ! क्या आप के पास आपकी सभी पोस्ट का बैकअप है ? विचार करने लायक तो यही बात है | आफलाइन लिखने के कारण बस टेक्स्ट को कापी करके न्यू पोस्ट पर कलिक करके इस टेक्स्ट को पेस्ट करने के बाद सिर्फ पब्लिश बटन पर कलिक भर करना होता है व पोस्ट पब्लिश हो जाती है व उस पोस्ट का बैकअप तो आपके पास होता ही है | लेकिन इन ब्लॉगर का क्या होगा जो आपनी पोस्ट को सिर्फ आनलाईन ही लिखते हैं | उनके लिए सबसे बड़ी मुश्किल हो जायेगी | तो क्यों न अभी से अपनी सारी पोस्ट का अपने कंप्यूटर में बैकअप के रूप इसे सरंक्षित करके रख लिया जाये |
पहला तरीका : आप कर्सर को किसी भी पैरे के शुरू पर रखें फिर माउस के लेफ्ट बटन को दबाएँ व लेफ्ट बटन को दबा के रखते हुए माउस को नीचे की तरफ ड्रैग करें | ऐसा करने से टेक्स्ट सेलेक्ट हो जायेगा | टेक्स्ट सेलेक्ट होने के बाद आप CTRL+C कीज़ को एक साथ दबाएँ | आप द्वारा सेलेक्ट किया हुआ टेक्स्ट कापी हो जायेगा | इस टेक्स्ट को आप कहीं भी मसलन एम.एस.वर्ड पर, या पेजमेकर में या किसी भी नोटपैड पर पेस्ट करके सहेज कर रख सकते हैं | आप सेलेक्ट किये गए टेक्स्ट को बाईं तरफ दिखाई दे रही तस्वीर में भी देख सकते हैं |

दूसरा तरीका : ये पहले वाला तरीका उनके लिए कठिन साबित होगा जिन्होंने अपने ब्लॉग पर टेक्स्ट को चोरी होने से रोकने के लिए जावा स्क्रिप्ट का इस्तेमाल कर रखा है व भूल गए कि वो जावा स्क्रिप्ट कौन सी थी | तो वो इस तरीके से टेक्स्ट को कापी कर सकते हैं | सबसे पहले आप अपने ब्लॉग को मोज़िला फायरफोक्स में खोलेंउसके बाद टूल्स पर व इसके बाद Options पर कलिक करें व इसके बाद Content पर व इसके बाद Enable JavaScript को अनचैक कर दें| अब फिर से पहले वाले तरीके का इस्तेमाल करें | आप देखेंगे की टेक्स्ट फिर से सेलेक्ट होने लगा है | इस का मतलब ये हुआ कि यदि टेक्स्ट सेलेक्ट हो रहा है तो कापी भी होगा |

तीसरा तरीका : ये तरीका भी उनके लिए है जिन्होंने ने अपने ब्लॉग पर राईट बटन को डिसेबल कर रखा है भी दूसरे नंबर वाली आप्शन का प्रयोग करें व टेक्स्ट को कापी कर लें |

चौथा तरीका : इस तरीके से आप किसी भी ब्लॉग के किसी भी पेज को अपने कंप्यूटर में सहेज कर रख सकते हैं व इस पेज को नोटपैड पर खोलकर उस पोस्ट के पूरे के पूरे टेक्स्ट का इस्तेमाल कहीं भी कर सकते हैं | इसके लिए आप किसी भी पोस्ट को खोलें | अब फाइल पर कलिक करें फिर सेव एज बटन पर कलिक करें | सेव एज पर कलिक करते ही एक डायलाग बाक्स खुलेगा | बस इस डायलाग बाक्स में उस पेज को आप कहाँ पर सहेज कर रखना चाहते हैं वो रास्ता उसे दे व सेव बटन पर कलिक कर दें | ऐसा करने पर आप को उस फोल्डर में दो फाइल्स दिखाई देंगी | एक का नाम वही होगा जो उस पोस्ट का नाम होगा जिसे आपने सहेज कर रखा है व दूसरा एक फोल्डर उसी पेज के नाम से होगा | इस फोल्डर में उस पोस्ट में प्रयुक्त सामग्री जैसे की जावा स्क्रिप्ट, तस्वीरें, सी.एस.एस. फाइल्स व वो तमाम सामग्री होगी जो उस पेज में प्रयुक्त हो रही होगी |

मेरे ख्याल से ये चार तरीके काफी हैं किसी भी पोस्ट से टेक्स्ट सामग्री को कापी करने के | यदि ये सभी फेल हो जाएं तो आप मुझसे संपर्क करियेगा तब आपको पांचवा तरीका बताया जायेगा कि टेक्स्ट को कापी कैसे किया जाए |
क्या आपको ब्लॉग की किसी भी पोस्ट को अपने पास सहेज कर रखने का तरीका पसंद आया ? यदि हां !!! तो अपने विचारों से अवगत कराएं |



Read more: क्या आप भी प्रोफैशनल रूप से टेक्स्ट चुराने के कला जानते हैं ? क्या कहा नहीं ? तो इस पोस्ट को जरूर पढ़ें | ~ Tips Hindi Mein http://cityjalalabad.blogspot.com/2011/12/how-to-stole-any-text-from-any-post.html#ixzz2JrwX5hq8
Tips Hindi Mein : टिप्स हिंदी में, hindi tips, tips, टिप्स, टिप्स हिंदी में, हिंदी टिप्स, widget, HTML, HTML Tricks, tricks, photoshop, lal kitab
Under Creative Commons License: Attribution
Follow us: @vaneetnagpal on Twitter | TipsHindiMein on Facebook


Enhanced by Zemanta
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

p no

Blogger Tips And Tricks|Latest Tips For Bloggers Free Backlinks

a this