Grab the widget  Get Widgets

reward me free sg

tag

Monday, March 18, 2013

Feedly, your magazine-like start page,Google Reader

Feedly, your magazine-like start page


HOME
Getting started? Try searching for a blog or news site you love to read.
Add Content
Go Mobile: iOS // Android // Kindle
Meet feedly
The better way to organize, read and share
the content of your favorite sites.
START
Find and add
your favorite sites
Also available on iOS and Android. And always in sync.
 


ब्लॉग का बैकअप लेने का नया बेहतर तरीका






गूगल ने अपनी एक नयी सेवा बिना किसी शोर शराबे के जारी की है जो की गूगल उपयोगकर्ताओं के लिए अपने गूगल खाते के डाटा का बैकअप लेकर सुरक्षित रखने के लिए है और इसका नाम है Google TakeOut.


इसमें आप गूगल की Google+1s, Blogger, Buzz, Contacts, Drive, Google+ Circles, Google+ Stream, Pages, Picasa Web Albums. Profile, Reader, Voice, YouTube सेवाओ में अपनी पसंद के किसी एक या फिर सभी का एक साथ डाटा प्राप्त कर सकते हैं .

पर हम ब्लोगर्स  के लिए ये ज्यादा उपयोगी है, अभी ब्लॉगर ब्लॉग में किसी ब्लॉग का बैक अप लेने की सुविधा मौजूद है ही इसके लिए ब्लॉग पर जाकर Settings > Other > Export Blog पर क्लिक कर अपने ब्लॉग का बैक अप लिया जा सकता है .

पर इस नयी सुविधा से आप एक गूगल खाते के सारे ब्लोग्स का एक साथ बैक अप ले सकते हैं वो भी कम आकार  के Atom फाइल के रूप में

आइये देखते हैं अपने ब्लॉग का बैक अप इस सुविधा के जरिये कैसे लें
इसके  लिए सबसे पहले आपको Google TakeOut की साईट

 https://www.google.com/takeout/

पर जाकर अपने ब्लॉगर आई डी  से लॉग इन करना होगा अब आपको सभी सेवाओं की एक सूची All Of your Dataटैब के अंतर्गत दिखाई देगी (मुख्य चित्र देखें ), अगर आपको अपने पूरे गूगल खाते के अंतर्गत आने वाली सभी सेवाओ का डाटा प्राप्त करना है तो इसी पेज में Create Archive बटन पर क्लिक करके ये किया जा सकता है

अगर आप सिर्फ ब्लॉगर का बैक अप लेना चाहते हैं तो ऊपर Choose Services बटन पर क्लिक करें, फिर नए पेज में Blogger बटन पर क्लिक करें थोड़े समय में आपके ब्लॉग और उसके पोस्ट्स के आकार को दिखने वाला एक बॉक्स आपके सामने होगा कुछ इस तरह

यहाँ नीचे Create Archive बटन पर क्लिक करें . आपकी बैक अप फाइल तैयार होने लगेगी
यहाँ आपको प्रक्रिया पूरी होने पर फाइल इमेल के जरिये प्राप्त करने का विकल्प भी दिखाई देगा अगर आप इमेल से प्राप्त करना चाहे तो इसे भी उपयोग कर सकते हैं
बैक अप फाइल जितनी बड़ी होगी (ये आपके ब्लॉग की संख्या और पोस्ट्स पर निर्भर करता है ) इसमें उतना अधिक  समय लगेगा
जब आपका बैक अप डाउनलोड के लिए तैयार हो जाएगा आपका पेज कुछ इस तरह दिखाई देगा



यहाँ आप Download बटन पर क्लिक कर अपने ब्लॉग का बैक अप डाउनलोड कर सकते हैं .

ये फाइल आपको एक ज़िप फोल्डर के रूप में प्राप्त होगी जिसके अन्दर आपके अलग अलग ब्लॉग के लिए हर ब्लॉग के नाम की अलग Atom फाइल मिलेगी .


बस आपके सभी ब्लॉग अब आपके पास सुरक्षित हैं .


जब भी आपको इनकी जरुरत पड़े ब्लॉगर में Settings > Other > Import Blog पर जाकर अपने ब्लॉग पोस्ट्स को फिर प्राप्त  कर सकते हैं .










16 comments:

  1. यह तो वास्तव मे बहुत उपयोगी सुविधा है।

    लेकिन नये ब्लोगर्स को ब्लॉग पर अब फॉलो का ऑप्शन नहीं मिलेगा। layout मे add gadget मे दिखने वाले ओपशंस मे से भी फॉलो गायब है। केवल गूगल+ फॉलो वाला ऑप्शन ही रह गया है। जो मुझे नहीं लगता कि बहुत उपयोगी साबित होगा।

    कृपया इस बारे मे भी यदि संभव तो कोई पोस्ट दें।

    सादर

Saturday, March 16, 2013

ब्लॉग में लगाइए लिंक मेनू बार Hindi Tech

- तकनीक हिंदी में ..... Hindi Tech

Shaadi.com Indian Matrimonials

लिंक मेनू बार अपने ब्लॉग को वेबसाइट की तरह दिखाने और कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स के लिए पाठको का ध्यान खीचने में काफी उपयोगी होता है ।
अपने ब्लॉग के मुताबिक लिंक मेनू बार लगाने और डिजाइन करने में HTML की अच्छी जानकारी या फिर किसी सॉफ्टवेयर की जरुरत होती है पर अब आप अपने ब्लॉग में आसानी से एक लिंक मेनू बार लगा सकते हैं ।

ये लिंक मेनू बार बहुत आकर्षक तो नहीं होगा पर एक साधारण लिंक मेनू बार भी आपके ब्लॉग को थोडा और बेहतर तो बना ही देगा ।

अब इसे अपने ब्लॉग में लगाने का तरीका देखें

सबसे अपने ब्लॉगर अकाउंट में लोगिन करें dashboard से Design पर जाएँ

ये जरुरी है कि आप अपने वर्तमान ब्लॉग को सुरक्षित कर लें ताकि अगर आपको भविष्य में कोई कठिनाई हो तो आपका ब्लॉग टेम्पलेट सुरक्षित रहे , ब्लॉग का बैक अप् लेने के लिए dashboard से Design > Edit HTML पर जाएँ "download full theme" पर क्लिक करें और ब्लॉग के टेम्पलेट को अपने कंप्यूटर पर सेव कर लें ।

अब Design टैब पर वापस आ जाएँ ।
यहाँ Add a Gadget का विकल्प आपको दिखाई देगा इस पर क्लिक करें ।

अब एक नयी विंडो खुलेगी इसमें Link List तलाशें इसके लिए सर्च बॉक्स का भी सहारा ले सकते हैं ।


विजेट सूची में ये आपको कुछ इस तरह दिखाई देगी इस पर क्लिक करें ।


अब एक नयी विंडो दिखाई देगी, कुछ इस तरह


यहः आप अपने लिंक मेनू बार में जो लिंक लगाने वाले है उसके लिए जानकारियाँ भरनी होंगी

  • Title - ये आपके विजेट को कोई नाम देने का विकल्प है चूँकि आप लिंक मेनू बार बना रहे है इसे खाली रहने दें ।
  • Number Of Links to Show In List - ये उन लिंक्स की संख्या है जो आप मेनू बार में रखना चाहते है इसेआप कोई संख्या दे सकते है पर अच्छा रहेगा इसे खाली रहने दें ।
  • Sorting - ये आपके लिंक्स को वर्णमाला के क्रम में व्यवस्थित रखने का विकल्प है इसे भी खाली रखें ।
  • New Site URL - यहाँ पर उस लिंक का पता टाइप करना है जिस पर आप चाहते हैं की मेनू बार में क्लिक करजाया जा सके, ध्यान रखें की वो पता दें जिससे किसी वेबपेज पर पहुंचा जाता है जैसेhttp://www.hindi2tech.com ।
  • New Site Name - अब आप अपने लिंक के लिए एक नाम दे सकते हैं जैसे हिंदी तकनीक या Home या कुछ भी और ।


अब Add link बटन पर क्लिक करें । आपकी लिंक जुड़ जायेगी । इसी प्रक्रिया को दोहराकर आप दूसरी, फिर तीसरी और आगे नयी नयी लिंक्स जोड़ सकते है ।

लिंक जोड़ने के बाद SAVE बटन पर क्लिक करें और विजेट को अपने ब्लॉग पर सुरक्षित कर दें ।



अब आप फिर से Design पेज पर होंगे अब आपको अपने विजेट को Header खंड के नीचे लाना होगा
आपको Design पेज में Link List नाम का नया विजेट दिखाई दे रहा होगा लुछ इस तरह



इस पर माउस ले जाते ही आपका कर्सर चार तीर वाले आकार में बदल जाएगा इस पर क्लिक करें और Drag करHeader खंड के नीचे Drop कर दें ।


कुछ इस तरह ।


अब बात लिंक्स को व्यवस्थित करने की
आपके लिंक्स किस क्रम में दिखाई देंगे और लिंक और उनके नाम में बदलाव करना आसान है ये प्रक्रिया आप लिंक जोड़ते हुए भी कर सकते हैं या फिर बाद में Link List विजेट के Edit लिंक पर क्लिक करें
एक नयी विंडो खुलेगी


यहाँ आपको तीन वकल्प दिखाई देंगे Edit, Delete और तीर का । अगर आप किसी लिंक में बदलाव करना चाहे है तो पर Edit क्लिक कीजिये और अपना मनचाहा बदलाव कर लीजिये, अगर किसी लिंक को हटाना चाहते हैं तोDelete पर क्लिक कर हटा सकते है, तीर के निशान पर क्लिक करना पर लिंक के क्रम को ऊपर या नीचे किया जा सकता है जैसे नीचे निशान वाले तीर पर क्लिक करने पर वो लिंक एक स्थान बाद दिखाई देगी और ऊपर वाले तीर पर क्लिक करने पर एक स्थान पहले दिखाई देगी ।

अब Save बटन पर क्लिक करें फिर Design पेज में Save बटन पर क्लिक करें ।

आपका लिंक मेनू बार तैयार है ।



  
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

p no

Blogger Tips And Tricks|Latest Tips For Bloggers Free Backlinks

a this