Grab the widget  Get Widgets

reward me free sg

tag

Tuesday, February 5, 2013

क्या आप भी प्रोफैशनल रूप से टेक्स्ट चुराने के कला जानते हैं ? क्या कहा नहीं ? तो इस पोस्ट को जरूर पढ़ें | Read more: क्या आप भी प्रोफैशनल रूप से टेक्स्ट चुराने के कला जानते हैं ? क्या कहा नहीं ? तो इस पोस्ट को जरूर पढ़ें | ~ Tips Hindi Mein

vaneet nagpal, writer

क्या आप जानते हैं कि कुछ प्रोफैशनल चोर आपके ब्लॉग की टेक्स्ट सामग्री को चुराने के लिए क्या क्या हथकंडे अपनाते हैं ? यदि तो आप नए ब्लॉगर हैं तो निश्चित रूप से आपका जवाब नहीं में होगा | यदि आप थोड़े से पुराने ब्लॉगर हैं तो आप कुछ न कुछ जानकारी अवश्य ही रखते होंगे | यदि नहीं भी रखते तो कोई बात नहीं | आज इस इस पोस्ट का खास मकसद ही यही है की आपको किसी भी ब्लॉग की टेक्स्ट सामग्री को कैसे चुराया जाए ? इसी विषय पर विस्तार से जानकारी देने की कोशिश की जायेगी |

क्या हुआ ? चौंक गए ! जी हाँ चौंकना तो आपको चाहिए ही | यदि आप अभी चौंकेगे नहीं तो जागेगें कैसे व टेक्स्ट सामग्री को चोरी करने का तरीका सीखेंगे कैसे ?

अरे भाई ! बुरा लग रहा है मेरी इस तरह की भाषा के प्रयोग करने का | तो बुरा मत मानिये बी.एस.पाबला जी का ये लेख पढ़ने की चेष्ठा करें व फिर मनन करें के मैंने जिस भाषा का प्रयोग किया है यानि कि टेक्स्ट को चोरी न करके सहेज कर रखने का तो निश्चित ही आपको इन तरीकों की जरूरत पड़ने वाली होगी | मेरा इस पोस्ट को लिखने का भी यही मकसद है कि यदि बी.एस.पाबला जी की ये सब बातें सच साबित हो गई तो तब आप क्या करेंगे | तब आप हाथ मलते रह जायेंगे | आप के पास अपना कुछ भी नहीं बचेगा | नए ब्लॉगर को तो शायद कुछ ज्यादा न खोना पड़े पर जो ब्लॉगर पिछले चार से पांच साल से लिख रहे हैं वो क्या करेंगे | सबसे बड़ी मुश्किल तो उन ब्लॉगर के लिए होगी जो आपनी सभी पोस्ट आनलाइन लिखते हैं | मुझ जैसे नाबुधि तो आपनी कोई भी पोस्ट कभी भी आनलाईन नहीं लिखते | क्योंकि मैं तो खुद एक नया ब्लॉग लिखने वाला ब्लॉगर हूँ | बी.एस.पाबला जी ने ऐसा लिख कर मुझे भी ये सोचने पर मजबूर कर दिया है कि सचमुच ऐसा हो गया तो क्या होगा | सचमुच में कयामत आ जायेगी | मेरी बात तो छोड़िये, क्योंकि मैं तो अपनी सभी पोस्ट एक नोटपैड पर लिखता हूँ और वो भी आफलाइन मोड में | नोटपैड पर लिखने के कारण मेरे पास तक़रीबन सभी पोस्ट का बैकअप है | लेकिन ! क्या आप के पास आपकी सभी पोस्ट का बैकअप है ? विचार करने लायक तो यही बात है | आफलाइन लिखने के कारण बस टेक्स्ट को कापी करके न्यू पोस्ट पर कलिक करके इस टेक्स्ट को पेस्ट करने के बाद सिर्फ पब्लिश बटन पर कलिक भर करना होता है व पोस्ट पब्लिश हो जाती है व उस पोस्ट का बैकअप तो आपके पास होता ही है | लेकिन इन ब्लॉगर का क्या होगा जो आपनी पोस्ट को सिर्फ आनलाईन ही लिखते हैं | उनके लिए सबसे बड़ी मुश्किल हो जायेगी | तो क्यों न अभी से अपनी सारी पोस्ट का अपने कंप्यूटर में बैकअप के रूप इसे सरंक्षित करके रख लिया जाये |
पहला तरीका : आप कर्सर को किसी भी पैरे के शुरू पर रखें फिर माउस के लेफ्ट बटन को दबाएँ व लेफ्ट बटन को दबा के रखते हुए माउस को नीचे की तरफ ड्रैग करें | ऐसा करने से टेक्स्ट सेलेक्ट हो जायेगा | टेक्स्ट सेलेक्ट होने के बाद आप CTRL+C कीज़ को एक साथ दबाएँ | आप द्वारा सेलेक्ट किया हुआ टेक्स्ट कापी हो जायेगा | इस टेक्स्ट को आप कहीं भी मसलन एम.एस.वर्ड पर, या पेजमेकर में या किसी भी नोटपैड पर पेस्ट करके सहेज कर रख सकते हैं | आप सेलेक्ट किये गए टेक्स्ट को बाईं तरफ दिखाई दे रही तस्वीर में भी देख सकते हैं |

दूसरा तरीका : ये पहले वाला तरीका उनके लिए कठिन साबित होगा जिन्होंने अपने ब्लॉग पर टेक्स्ट को चोरी होने से रोकने के लिए जावा स्क्रिप्ट का इस्तेमाल कर रखा है व भूल गए कि वो जावा स्क्रिप्ट कौन सी थी | तो वो इस तरीके से टेक्स्ट को कापी कर सकते हैं | सबसे पहले आप अपने ब्लॉग को मोज़िला फायरफोक्स में खोलेंउसके बाद टूल्स पर व इसके बाद Options पर कलिक करें व इसके बाद Content पर व इसके बाद Enable JavaScript को अनचैक कर दें| अब फिर से पहले वाले तरीके का इस्तेमाल करें | आप देखेंगे की टेक्स्ट फिर से सेलेक्ट होने लगा है | इस का मतलब ये हुआ कि यदि टेक्स्ट सेलेक्ट हो रहा है तो कापी भी होगा |

तीसरा तरीका : ये तरीका भी उनके लिए है जिन्होंने ने अपने ब्लॉग पर राईट बटन को डिसेबल कर रखा है भी दूसरे नंबर वाली आप्शन का प्रयोग करें व टेक्स्ट को कापी कर लें |

चौथा तरीका : इस तरीके से आप किसी भी ब्लॉग के किसी भी पेज को अपने कंप्यूटर में सहेज कर रख सकते हैं व इस पेज को नोटपैड पर खोलकर उस पोस्ट के पूरे के पूरे टेक्स्ट का इस्तेमाल कहीं भी कर सकते हैं | इसके लिए आप किसी भी पोस्ट को खोलें | अब फाइल पर कलिक करें फिर सेव एज बटन पर कलिक करें | सेव एज पर कलिक करते ही एक डायलाग बाक्स खुलेगा | बस इस डायलाग बाक्स में उस पेज को आप कहाँ पर सहेज कर रखना चाहते हैं वो रास्ता उसे दे व सेव बटन पर कलिक कर दें | ऐसा करने पर आप को उस फोल्डर में दो फाइल्स दिखाई देंगी | एक का नाम वही होगा जो उस पोस्ट का नाम होगा जिसे आपने सहेज कर रखा है व दूसरा एक फोल्डर उसी पेज के नाम से होगा | इस फोल्डर में उस पोस्ट में प्रयुक्त सामग्री जैसे की जावा स्क्रिप्ट, तस्वीरें, सी.एस.एस. फाइल्स व वो तमाम सामग्री होगी जो उस पेज में प्रयुक्त हो रही होगी |

मेरे ख्याल से ये चार तरीके काफी हैं किसी भी पोस्ट से टेक्स्ट सामग्री को कापी करने के | यदि ये सभी फेल हो जाएं तो आप मुझसे संपर्क करियेगा तब आपको पांचवा तरीका बताया जायेगा कि टेक्स्ट को कापी कैसे किया जाए |
क्या आपको ब्लॉग की किसी भी पोस्ट को अपने पास सहेज कर रखने का तरीका पसंद आया ? यदि हां !!! तो अपने विचारों से अवगत कराएं |



Read more: क्या आप भी प्रोफैशनल रूप से टेक्स्ट चुराने के कला जानते हैं ? क्या कहा नहीं ? तो इस पोस्ट को जरूर पढ़ें | ~ Tips Hindi Mein http://cityjalalabad.blogspot.com/2011/12/how-to-stole-any-text-from-any-post.html#ixzz2JrwX5hq8
Tips Hindi Mein : टिप्स हिंदी में, hindi tips, tips, टिप्स, टिप्स हिंदी में, हिंदी टिप्स, widget, HTML, HTML Tricks, tricks, photoshop, lal kitab
Under Creative Commons License: Attribution
Follow us: @vaneetnagpal on Twitter | TipsHindiMein on Facebook


Enhanced by Zemanta

No comments:

Post a Comment

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

p no

Blogger Tips And Tricks|Latest Tips For Bloggers Free Backlinks

a this