Grab the widget  Get Widgets

reward me free sg

tag

Saturday, February 9, 2013

Hindi Tech - तकनीक हिंदी में ,ब्लॉगर टेम्पलेट

Hindi Tech - तकनीक हिंदी

ब्लॉगर टेम्पलेट बनाने का सॉफ्टवेयर



अपने ब्लॉग के लिए टेम्पलेट खुद ही बनाइये इस उपयोगी औजार से ।
इस औजार के उपयोग से आप अपने ब्लॉग के लिए टेम्पलेट खुद ही बना पाएंगे २ और ३ कालम के ।
इसमें आप ब्लोगर, वर्डप्रेस, जूमला के टेम्पलेट तो बना ही पायेंगे साथ ही वेबपेज भी वो भी बिना किसी विशेष तकनीकी जानकारी (HTML आदि ) के ।

ब्लॉगर टेम्पलेट बनाने का पोर्टेबल औजार


ब्लोगर, वर्डप्रेस, जूमला और वेबपेज बनाने का सबसे आसान औजार अब आपके लिए पोर्टेबल रूप में ।
इसे चलाना पेंट प्रोग्राम चलाने के जितना ही आसान है थोड़ी रचनात्मक और थोड़े अभ्यास के द्वारा आप अपने ब्लॉग के लिए अपनी पसंद का खुबसूरत टेम्पलेट बना पायेंगे ।

अब खुद ही बनाइये ब्लॉगर,वर्डप्रेस जूमला टेम्पलेट



ये मेरी ४९९ वीं पोस्ट है पिछली बार कहा गया था की लेख के शतक के समय कोई बेहतर औजार या पोस्ट हो तो अच्छा रहता इसलिए आपके लिए ये बेहद उपयोगी औजार । जब से ब्लॉग जगत पे आया इस टूल की तलाश थी ।

इस औजार के उपयोग से आप अपने ब्लॉग के लिए टेम्पलेट खुद ही बना पाएंगे २ और ३ कालम के ।
इसमें आप ब्लोगर, वर्डप्रेस, जूमला के टेम्पलेट तो बना ही पायेंगे साथ ही वेबपेज भी वो भी बिना किसी विशेष तकनीकी जानकारी (HTML आदि ) के ।

खूबसूरत ब्लॉगर टेम्पलेट (थीम)



ये खूबसूरत ब्लॉगर टेम्पलेट आपके ब्लॉग के लिए अपने ब्लॉग को आकर्षक बनाइये इस खुबसूरत टेम्पलेट से ।

मुफ्त टेम्पलेट 35 केबी आकार में ।

मुफ्त क्रिसमस ब्लॉगर टेम्पलेट



क्रिसमस का त्यौहार नजदीक ही है तो क्यूँ ना अपने ब्लॉग को क्रिसमस के रंग में रंग लें ।

एक खुबसूरत क्रिसमस टेम्पलेट आपके ब्लॉग के लिए मुफ्त सिर्फ ३२ केबी आकार में ।

ब्लॉग सामग्री चोरी होने पर क्या करें?

ब्लॉग सामग्री चोरी होने पर क्या करें?

सबसे पहले तो मै अपने अंग्रेजी ब्लॉगर साथी अमित अग्रवाल को धन्यवाद करना चाहूंगा जिन्होने मुझे अपने इस लेख का हिन्दी मे अनुवाद करने की अनुमति दी। मै अमित के विचारों/मूलभूत बातों को जस का तस लेकर, हिन्दी मे अपने हिसाब से लेख लिख रहा हूँ।

Shaadi.com Indian Matrimonials

आजकल चिट्ठाजगत मे चोरी की घटनाएं काफी बढ गयी है। अभी पिछले दिनो एक अंग्रेजी ब्लॉगर के चिट्ठों को जैसा का तैसा एक नए ब्लॉगर ने छाप दिया था, उसी तरह हमारे हिन्दी चिट्ठाकार के साथ भी ऐसी घटना घटी थी। हम सभी चिट्ठाकारों ने शोर मचाया तब जाकर रिडिफ़ ने वो ब्लॉग अपने यहाँ से हटाया। लेकिन कई कई बार चोरी कोई ब्लॉगर नही करता बल्कि कुछ तुरन्त पैसा कमाने की चाह रखने वाले बन्दे भी करते है, अमित अग्रवाल के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। इसे तकनीकी भाषा में Plagiarism कहते है। आइए देखें इस समस्या से कैसे निबटें:
आपकी ब्लॉग सामग्री चुराने वाले का पता कैसे लगाएं?
सभी का लिखने का स्टाइल अलग अलग होता है, आप भी कुछ अलग तरीके से लिखते होंगे इसलिए, इसलिए अपने ब्लॉग के कुछ हिस्से, कुछ शब्दों के समूह अथवा कुछ ऐसे वाक्यों को गूगल ब्लॉग सर्च, याहू या द्सरे ब्लॉग सर्च पर ढूंढे, जो आपके हिसाब से आपके ब्लॉग के अलावा दूसरी जगह नही होने चाहिए। इसके लिए पुराने ब्लॉगर अपने कुछ शब्दों मे जानबूझ कर गलतियां करते है, ताकि बाद मे उसे ढूंढने मे आसानी हो।
चोर का पता चल गया, अब क्या करें?
बहुत सही, यहाँ तक तो आप सही सही पहुँच गए। सबसे आसान तरीका तो यह है कि उस बन्दे/चिट्ठाकार को एक छोटी सी इमेल लिखे, बहुत ही सौहार्दपूर्ण तरीके। उसे बताएं कि भैया आपने अपने ब्लॉग पर जो लगाया है वो हमारा माल है, कृप्या करके इसे हटा दें, अथवा हमारा नाम दें (यदि आप अपना नाम उसके ब्लॉग पर देखने से ही संतुष्ट है तो) । यदि उसका इमेल का पता ना हो तो उसके ब्लॉग पर टिप्पणी मे वह बात लिख दें, लेकिन भाषा मे शालीनता रखें, साथ ही कम से कम तीन दिन इन्तज़ार करें। अक्सर चिट्ठाकारों सामग्री चोरी के मसले यहाँ तक ही सुलझ जाते है, लेकिन यदि यहाँ तक काम ना बने तो आगे पढिए।
ईमेल भेजी थी, जवाब नही मिला या नकारात्मक जवाब मिला
बहुत मुमकिन है कि आपको इमेल का जवाब ही ना मिले, या आपकी टिप्पणी को उस चिट्ठाकार ने अपने ब्लॉग पर पब्लिश ही ना किया हो या हटा दिया हो। हो सकता है कि उल्टा उसने आप पर ही चोरी का आरोप मढ दिया हो। गुड! ये हुई ना बात, इसे कहते है चोरी, ऊपर से सीना जोरी। अब चुप मत बैठिए, उसको इमेल करने का कोई फायदा नही। उसको सबक सिखाने का वक्त आ गया है, अब आगे की कार्यवाही करिए। क्या? आगे पढिए ना भई…
उसकी होस्टिंग कम्पनी को इत्तिला करिए
वो ब्लॉगर भले ही चोर उचक्का टाइप का होगा, लेकिन होस्टिंग कम्पनियां किसी भी चोरी की शिकायत को बहुत गम्भीरता से लेती है, आखिर उनकी अपनी इज्जत दाँव पर लगी होती है। बशर्ते कि वो आपकी बात को सुने और आप उन्हे अपनी बात ढंग से समझा सकें।
होस्टिंग वालों को कैसे ढूंढे?
अरे बहुत आसान है भई, अगर वो ब्लॉग है तो कंही ना कंही तो होस्टेड होगा, या फिर उस बन्दे का अपना डोमेन होगा। ढूंढ निकालिए उसका अता पता, WHOIS lookup se (http://whois.net) से। सारी जानकारी को प्रिंट कर लीजिए। इस जानकारी मे होस्टिंग कम्पनी का पता जरुर होगा। होस्टिंग कम्पनी की साइट पर जाइए, उनकी साइट पर copyright notice को भी पढ लीजिए, हो सके तो उसको प्रिन्ट करके, बारीकियों पर नजर दौडाइए, ये आपका हथियार बनेगा।
अब चोरी वाला मिल गया, होस्टिंग कम्पनी मिल गयी, आगे?
बताता हूँ, बताता हूँ, धीरज मत खोयें। होस्टिंग कम्पनी का इमेल का पता ढूंढ लें। अब अपना होमवर्क कर लीजिए। कन्टेन्ट आपका अपना है इसके समर्थन मे कुछ सबूत जुटा लीजिए। आपके पक्ष मे बहुत सारे सबूत मिल जाएंगे जैसे :
अब आगे?
जी हाँ, अब सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा, सबसे पहले तो आप अपने समूह को सूचित करिए, उन्हे पूरा मुद्दा, सबूतों सहित बताइए। अब एक प्रभावशाली चिट्ठी लिखिए, होस्टिंग कम्पनी को मय सबूत के, ध्यान रखिए, आपका पत्र प्रभावशाली हो और आप उन्हे निश्चिंत कर सके कि सामग्री आपकी अपनी है। साथ ही वह पत्र, अपने ब्लॉग पर भी छाप दीजिए, ताकि आपके पाठक इस मसले के बारे मे जान सकें।
जवाब ना आए, या देरी लगे तो क्या करें?
वैसे तो उम्मीद है कि आपको जवाब जल्द से जल्द मिल जाएगा, यदि ना मिले या काफी देर लगे, तो अगला कदम उठाइए। सभी सर्च इन्जिन को उसी पत्र का हवाला देते हुए सूचित करिए और उन्हे निवेदन करिए कि चोरी करने वाली साइट को अपने सर्च इन्डेक्स से हटाएं। याहू और गूगल जैसी कम्पनियां कापीराइट के उल्लंघन को बहुत गम्भीरता से लेती है। यदि साइट सर्च इन्डेक्स से हट गयी, तो चोरी करने वाले का उद्देश्य सफ़ल नही होगा और वो अपने आप कन्टेन्ट हटा लेगा। यदि ऐसा नही होता तो क्या करें? आगे पढिए।
साइट विज्ञापन दाताओं को खबर करिए
जी हाँ आप सबसे पहले गूगल एडसेन्सयाहू पब्लिशर्स नैटवर्क और दूसरे विज्ञापनदाताओं और उनके नैटवर्क को खबर करिए। ध्यान रखिए, आपका पत्र प्रभावशाली हो, आपने पक्ष बहुत अच्छे तरीके से रखा हो, साथ मे सबूतों के लिंक हो, या अटैचमेन्ट हो। यदि वो उस बन्दे आपका कन्टेन्ट चुराया होगा तो निश्चय ही विज्ञापन पाने के लिए ही चुराया होगा। यदि आप विज्ञापन देने वालों को बाखबर कर देंगे तो निश्चय ही ये लोग अपने विज्ञापन उस साइट से हटा देंगे और उस बन्दे की साइट की रेटिंग कम कर दी जाएगी, जिससे उसे काफी नुकसान उठाना पड़ेगा। हो सकता है उसे ब्लैकलिस्टेड ही कर दिया जाए। आपने अपना काम कर दिया, अब रिलैक्स होकर अपने ब्लॉग पर लिखिए। थोड़े ही दिनो मे या तो बन्दा आपको लिखेगा या फिर आपका कन्टेन्ट अपनी साइट से हटा लेगा।
इस पूरे लेख को अंग्रेजी मे पढने के लिए यहाँ पर देखें
कापीराइट उल्लंघन सम्बंधित संदर्भ स्त्रोतों का पता 
Google – Digital Millennium Copyright Act
Darren Rowse
US Copyright Office
Copyright infringement by an AdSense publisher
Digital Point Forum Thread
http://www.jitu.info/merapanna


Enhanced by Zemanta

Thursday, February 7, 2013

गूगल साइट सीइंग के जरिए दुनिया की सैर करें | अंतर्जाल डॉट इन

गूगल साइट सीइंग के जरिए दुनिया की सैर करें 

google_signt_seeing
सबसे पहले ये बता दूं कि “गूगल साइट सीइंग” गूगल की सेवा नही है। तो फिर इसमें गूगल का नाम क्यों? क्योंकि इसमें प्रकशित डाटा गूगल की सेवाओं (गूगल अर्थ, गूगल मैप्स, स्ट्रीट व्यू आदि) के जरिए प्राप्त किया गया है।
गूगल साइट सीइंग का नारा है “दुनिया को असलियत में घूमने की जहमत क्यों उठाएं?” क्योंकि गूगल साइट सीइंग आपके वेबब्राउजर पर ही दुनिया के महत्वपूर्ण हिस्सों की सैटेलाइट से खींची हुई तथा स्ट्रीट व्यू की तस्वीरें अपनी साइट पर उपलब्धा कराता है।
साइट पर विश्व के कोने कोने की तस्वीरें हैं। और हर एक चिट्ठा प्रविष्टि में एक ठप्पा लगा हुआ मिलेगा जिसमें लिखा होगा “visited russia” या “visited france” जो कि  आपको बैठे बिठाए पर्यटन वेबसाइट का अभास कराता है। इसके “कंट्रीज” वाले अनुभाग में आपको विभिन्न देशों की सूची मिलेगी। जिसमें आप देशों के नाम पर क्लिक कर करके उनके विभिन्न स्थलों की सैर कर सकते हैं। इसके अलावा “कैटेगरीज” अनुभाग भी है जिसमें सारे स्थल श्रेणियों के अनुसार लगाए गए हैं। इसमें एक स्ट्रीट व्यू का अनुभाग भी है। और मेरी सलाह है कि इस अनुभाग को अवश्य देखें।
गूगल साइट सीइंग की पुस्तक भी आती है। जिसमें धरती की ढेर सारी सैटेलाइट तस्वीरें हैं।
साइट का पता है: http://googlesightseeing.com/

 
 
 
 
 
 
Rate This
This entry was posted in अंतर्जाल एवं वेब अनुप्रयोगविशेषPlatform: Bookmark the permalink.Post a comment or leave a trackback: Trackback URL.

Tuesday, February 5, 2013

क्या आप भी प्रोफैशनल रूप से टेक्स्ट चुराने के कला जानते हैं ? क्या कहा नहीं ? तो इस पोस्ट को जरूर पढ़ें | Read more: क्या आप भी प्रोफैशनल रूप से टेक्स्ट चुराने के कला जानते हैं ? क्या कहा नहीं ? तो इस पोस्ट को जरूर पढ़ें | ~ Tips Hindi Mein

vaneet nagpal, writer

क्या आप जानते हैं कि कुछ प्रोफैशनल चोर आपके ब्लॉग की टेक्स्ट सामग्री को चुराने के लिए क्या क्या हथकंडे अपनाते हैं ? यदि तो आप नए ब्लॉगर हैं तो निश्चित रूप से आपका जवाब नहीं में होगा | यदि आप थोड़े से पुराने ब्लॉगर हैं तो आप कुछ न कुछ जानकारी अवश्य ही रखते होंगे | यदि नहीं भी रखते तो कोई बात नहीं | आज इस इस पोस्ट का खास मकसद ही यही है की आपको किसी भी ब्लॉग की टेक्स्ट सामग्री को कैसे चुराया जाए ? इसी विषय पर विस्तार से जानकारी देने की कोशिश की जायेगी |

क्या हुआ ? चौंक गए ! जी हाँ चौंकना तो आपको चाहिए ही | यदि आप अभी चौंकेगे नहीं तो जागेगें कैसे व टेक्स्ट सामग्री को चोरी करने का तरीका सीखेंगे कैसे ?

अरे भाई ! बुरा लग रहा है मेरी इस तरह की भाषा के प्रयोग करने का | तो बुरा मत मानिये बी.एस.पाबला जी का ये लेख पढ़ने की चेष्ठा करें व फिर मनन करें के मैंने जिस भाषा का प्रयोग किया है यानि कि टेक्स्ट को चोरी न करके सहेज कर रखने का तो निश्चित ही आपको इन तरीकों की जरूरत पड़ने वाली होगी | मेरा इस पोस्ट को लिखने का भी यही मकसद है कि यदि बी.एस.पाबला जी की ये सब बातें सच साबित हो गई तो तब आप क्या करेंगे | तब आप हाथ मलते रह जायेंगे | आप के पास अपना कुछ भी नहीं बचेगा | नए ब्लॉगर को तो शायद कुछ ज्यादा न खोना पड़े पर जो ब्लॉगर पिछले चार से पांच साल से लिख रहे हैं वो क्या करेंगे | सबसे बड़ी मुश्किल तो उन ब्लॉगर के लिए होगी जो आपनी सभी पोस्ट आनलाइन लिखते हैं | मुझ जैसे नाबुधि तो आपनी कोई भी पोस्ट कभी भी आनलाईन नहीं लिखते | क्योंकि मैं तो खुद एक नया ब्लॉग लिखने वाला ब्लॉगर हूँ | बी.एस.पाबला जी ने ऐसा लिख कर मुझे भी ये सोचने पर मजबूर कर दिया है कि सचमुच ऐसा हो गया तो क्या होगा | सचमुच में कयामत आ जायेगी | मेरी बात तो छोड़िये, क्योंकि मैं तो अपनी सभी पोस्ट एक नोटपैड पर लिखता हूँ और वो भी आफलाइन मोड में | नोटपैड पर लिखने के कारण मेरे पास तक़रीबन सभी पोस्ट का बैकअप है | लेकिन ! क्या आप के पास आपकी सभी पोस्ट का बैकअप है ? विचार करने लायक तो यही बात है | आफलाइन लिखने के कारण बस टेक्स्ट को कापी करके न्यू पोस्ट पर कलिक करके इस टेक्स्ट को पेस्ट करने के बाद सिर्फ पब्लिश बटन पर कलिक भर करना होता है व पोस्ट पब्लिश हो जाती है व उस पोस्ट का बैकअप तो आपके पास होता ही है | लेकिन इन ब्लॉगर का क्या होगा जो आपनी पोस्ट को सिर्फ आनलाईन ही लिखते हैं | उनके लिए सबसे बड़ी मुश्किल हो जायेगी | तो क्यों न अभी से अपनी सारी पोस्ट का अपने कंप्यूटर में बैकअप के रूप इसे सरंक्षित करके रख लिया जाये |
पहला तरीका : आप कर्सर को किसी भी पैरे के शुरू पर रखें फिर माउस के लेफ्ट बटन को दबाएँ व लेफ्ट बटन को दबा के रखते हुए माउस को नीचे की तरफ ड्रैग करें | ऐसा करने से टेक्स्ट सेलेक्ट हो जायेगा | टेक्स्ट सेलेक्ट होने के बाद आप CTRL+C कीज़ को एक साथ दबाएँ | आप द्वारा सेलेक्ट किया हुआ टेक्स्ट कापी हो जायेगा | इस टेक्स्ट को आप कहीं भी मसलन एम.एस.वर्ड पर, या पेजमेकर में या किसी भी नोटपैड पर पेस्ट करके सहेज कर रख सकते हैं | आप सेलेक्ट किये गए टेक्स्ट को बाईं तरफ दिखाई दे रही तस्वीर में भी देख सकते हैं |

दूसरा तरीका : ये पहले वाला तरीका उनके लिए कठिन साबित होगा जिन्होंने अपने ब्लॉग पर टेक्स्ट को चोरी होने से रोकने के लिए जावा स्क्रिप्ट का इस्तेमाल कर रखा है व भूल गए कि वो जावा स्क्रिप्ट कौन सी थी | तो वो इस तरीके से टेक्स्ट को कापी कर सकते हैं | सबसे पहले आप अपने ब्लॉग को मोज़िला फायरफोक्स में खोलेंउसके बाद टूल्स पर व इसके बाद Options पर कलिक करें व इसके बाद Content पर व इसके बाद Enable JavaScript को अनचैक कर दें| अब फिर से पहले वाले तरीके का इस्तेमाल करें | आप देखेंगे की टेक्स्ट फिर से सेलेक्ट होने लगा है | इस का मतलब ये हुआ कि यदि टेक्स्ट सेलेक्ट हो रहा है तो कापी भी होगा |

तीसरा तरीका : ये तरीका भी उनके लिए है जिन्होंने ने अपने ब्लॉग पर राईट बटन को डिसेबल कर रखा है भी दूसरे नंबर वाली आप्शन का प्रयोग करें व टेक्स्ट को कापी कर लें |

चौथा तरीका : इस तरीके से आप किसी भी ब्लॉग के किसी भी पेज को अपने कंप्यूटर में सहेज कर रख सकते हैं व इस पेज को नोटपैड पर खोलकर उस पोस्ट के पूरे के पूरे टेक्स्ट का इस्तेमाल कहीं भी कर सकते हैं | इसके लिए आप किसी भी पोस्ट को खोलें | अब फाइल पर कलिक करें फिर सेव एज बटन पर कलिक करें | सेव एज पर कलिक करते ही एक डायलाग बाक्स खुलेगा | बस इस डायलाग बाक्स में उस पेज को आप कहाँ पर सहेज कर रखना चाहते हैं वो रास्ता उसे दे व सेव बटन पर कलिक कर दें | ऐसा करने पर आप को उस फोल्डर में दो फाइल्स दिखाई देंगी | एक का नाम वही होगा जो उस पोस्ट का नाम होगा जिसे आपने सहेज कर रखा है व दूसरा एक फोल्डर उसी पेज के नाम से होगा | इस फोल्डर में उस पोस्ट में प्रयुक्त सामग्री जैसे की जावा स्क्रिप्ट, तस्वीरें, सी.एस.एस. फाइल्स व वो तमाम सामग्री होगी जो उस पेज में प्रयुक्त हो रही होगी |

मेरे ख्याल से ये चार तरीके काफी हैं किसी भी पोस्ट से टेक्स्ट सामग्री को कापी करने के | यदि ये सभी फेल हो जाएं तो आप मुझसे संपर्क करियेगा तब आपको पांचवा तरीका बताया जायेगा कि टेक्स्ट को कापी कैसे किया जाए |
क्या आपको ब्लॉग की किसी भी पोस्ट को अपने पास सहेज कर रखने का तरीका पसंद आया ? यदि हां !!! तो अपने विचारों से अवगत कराएं |



Read more: क्या आप भी प्रोफैशनल रूप से टेक्स्ट चुराने के कला जानते हैं ? क्या कहा नहीं ? तो इस पोस्ट को जरूर पढ़ें | ~ Tips Hindi Mein http://cityjalalabad.blogspot.com/2011/12/how-to-stole-any-text-from-any-post.html#ixzz2JrwX5hq8
Tips Hindi Mein : टिप्स हिंदी में, hindi tips, tips, टिप्स, टिप्स हिंदी में, हिंदी टिप्स, widget, HTML, HTML Tricks, tricks, photoshop, lal kitab
Under Creative Commons License: Attribution
Follow us: @vaneetnagpal on Twitter | TipsHindiMein on Facebook


Enhanced by Zemanta
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...
Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...

p no

Blogger Tips And Tricks|Latest Tips For Bloggers Free Backlinks

a this